Source:KAMLESHWAR SINGH
Sep 07, 2022
rituraj
Source:@sureshraina3/Insta
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है।
Source:@sureshraina3/Insta
घरेलू क्रिकेट में सुरेश रैना का शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने 109 मैचों में 6871 रन बनाए थे जिसमें 14 शतक शामिल थे और बेस्ट स्कोर नाबाद 204 रन रहा था।
Source:@sureshraina3/Insta
वहीं 302 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 7 शतक की मदद से 8078 रन बनाए थे जिसमें बेस्ट स्कोर 129 रन था।
Source:@sureshraina3/Insta
रैना का आईपीएल रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है और उन्होंने 2008 में इस लीग में खेलना शुरू किया था और 2021 में आखिरी बार वो नजर आए थे।
Source:@sureshraina3/Insta
इस दौरान उन्होंने 205 मैचों में 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए थे।
Source:@sureshraina3/Insta
उनका औसत इस दौरान 32.51 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 136.76 का रहा।
Source:@sureshraina3/Insta
उन्होंने आईपीएल में एक शतक और 36 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने इस लीग में 506 चौके और 203 छक्के भी जड़े थे साथ ही 108 कैच भी पकड़े।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें