पिता के फोन से नंबर चुरा किया कॉल, फिल्मी है सुनील और सोनम की लव स्टोरी

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने एक फोटोब्लॉग साइट को दिए इंटरव्यू में पत्नी सोनम भट्टाचार्य के साथ अपनी प्रेम कहानी का खुलासा किया था।

सुनील छेत्री ने बताया था कि कैसे उनके कोच (मोहन बागान क्लब) की बेटी सोनम भट्टाचार्य ने पिता के फोन से उनका नंबर चुराकर उनसे संपर्क किया था।

सुनील छेत्री ने बताया था कि तब वह 18 साल के थे और सोनम 15 साल की थीं। सोनम ने मुझे संदेश भेजने के लिए अपने पिता के फोन से मेरा नंबर चुरा लिया।

सुनील ने बताया कि सोनम ने उन्हें टेक्सट मैसेज में लिखा, हाय! मैं सोनम हूं और मैं आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, मैं आपसे मिलना चाहती हूं!

सुनील ने बताया कि तब उन्हें नहीं पता था कि मैसेज भेजने वाली उनके कोच की बेटी है, लेकिन उसकी आवाज उन्हें बहुत प्यारी लगी और उन्होंने मिलने का फैसला किया।

सुनील जब पहली बार सोनम से मिले तो उन्हें लगा कि यह तो बच्ची है। उन्होंने सोनम से कहा था, तुम अभी बच्ची हो, जाकर पढ़ाई करो। हालांकि, दोनों के बीच संदेशों का आदान-प्रदान होने लगा।

सुनील को जब पता चला कि सोनम उनके कोच की बेटी हैं तो वह बहुत गुस्सा हुए। उन्होंने सोनम से कहा, अगर कोच को हमारे बारे में पता चला तो वह मेरा करियर खत्म कर देंगे!

सुनील ने 2 महीने तक सोनम से बात नहीं की, लेकिन वह दिमाग से उन्हें निकाल नहीं पाए। बाद में उन्होंने टेक्स्ट किया और दोनों के बीच फिर से चैट शुरू हो गई।

इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। सुनील छेत्री ने 4 दिसंबर 2017 को कोलकाता में एक भव्य समारोह में सोनम को हमेशा के लिए अपना बना लिया।