Mar 05, 2025
ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान और बल्लेबाजी स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
Source: @Dani Willis/Insta
ये घोषणा उन्होंने बुधवार 5 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में अपनी टीम की हार के बाद किया।
स्टीव स्मिथ की पत्नी डानी विलिस हैं। ये दोनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत की सफल जोड़ियों में से एक हैं।
Source: @Dani Willis/Insta
स्टीव स्मिथ की पत्नी बेहद ही खूबसूरत हैं। सोसल मीडिया पर डानी विलिस काफी एक्टव हैं जहां आए दिन फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं।
Source: @Dani Willis/Insta
लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि डानी विलिस को चार चीजों का काफी शौक है। आइए जानते हैं:
Source: @Dani Willis/Insta
डानी विलिस पेशे से एक वकील हैं। इसके साथ ही उन्हें इंटीरियर डिजाइन का भी काफी शौक है।
Source: @Dani Willis/Insta
डानी विलिस और स्टीव स्मिथ को ट्रैवलिंग का काफी शौक है। अक्सर दोनों छुट्टियां मनाने के लिए दुनिया की खूबसूरत जगहों पर जाते रहते हैं।
Source: @Dani Willis/Insta
दोनों को पार्टी और इवेंट का भी काफी शौक है। अक्सर स्टीव स्मिथ और डानी विलास पार्टी और इवेंट की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं जिससे ये पता चलता है कि ये पार्टी करना का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
Source: @Dani Willis/Insta
इसके अलावा स्टीव स्मिथ की पत्नी लोकल फूड्स की भी काफी शैकिन हैं। जहां भी वो घूमने जाती हैं वहां के स्पेशल फूड्स को जरूर एक बार टेस्ट करती हैं।
Source: @Dani Willis/Insta
बॉल टैम्परिंग से DRS तक, स्टीव स्मिथ का विवादों से रहा है गहरा नाता