2235 विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन की नेटवर्थ जान रह जाएंगे हैरान

दाएं हाथ के दिग्गज ऑफ ब्रेक गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का जन्म श्रीलंका के कैंडी शहर में 17 अप्रैल 1972 को हुआ था।

श्रीलंकाई मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

मुथैया मुरलीधरन ने करियर में 495 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इसमें 1347 (800 टेस्ट, 534 वनडे, 13 टी20) विकेट लिए।

मुथैया मुरलीधरन ने करियर में कुल 849 (232 फर्स्ट क्लास, 453 लिस्ट ए और 164 टी20) क्रिकेट मैच में हिस्सा लिया।

मुथैया मुरलीधरन ने 849 मैच में कुल 2235 (1374 फर्स्ट क्लास, 682 लिस्ट ए और 179 टी20) विकेट अपने नाम किए।

वर्ष 2023 की मीडिया रिपोर्ट्स में मुरलीधरन की नेटवर्थ 9 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 76 करोड़ रुपये) बताई गई थी।

मुरलीधरन की नेटवर्थ बढ़ाने में इंडियन प्रीमियर लीग का बड़ा योगदान रहा है। वह आईपीएल (IPL) में कई टीमों से खेले।

मुथैया मुरलीधरन की पत्नी मधिमलार राममूर्ति मूल रूप से भारतीय हैं। उन्होंने मार्च 2005 में मधिमलार राममूर्ति से शादी की थी।