Mar 31, 2024

ये हैं टेस्ट क्रिकेट में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें

Riya Kasana

श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट की पहली पारी में 532 रन बनाए।

Source: ICC/TWITTER

खास बात यह थी कि टीम की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया।

Source: ICC/TWITTER

बिना शतक के टेस्ट क्रिकेट में बना यह सबसे बड़ा स्कोर है।

Source: ICC/TWITTER

इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1976 बिना किसी खिलाड़ी के शतक के 524 रन बनाए थे।

Source: ICC/TWITTER

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2009 में 520 रन बनाए।

Source: ICC/TWITTER

साउथ अफ्रीका ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 517 रन बनाए।

Source: ICC/TWITTER

1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने बिना किसी शतक के 500 रन बनाए।

Source: ICC/TWITTER

IPL में टारगेट चेज करते हुए सबसे ज्यादा 50 रन बनाने वाले भारतीय