फ्लावर नहीं 'फायर' है कोहली की फैन, क्रिकेट की दुनिया में आई नई सनसनी

Jun 13, 2023riyakasana

Source: Shreyanka Patil Instagram

भारत की ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल ने एमर्जिंग वुमेन एशिया कप में गेंद से कहर मचाया है।

हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में श्रेयंका ने चार ओवर के अपने स्पैल में दो रन देकर 5 विकेट झटके।

श्रेयंका इससे पहले WPL में आरसीबी की ओर से खेली थीं।

श्रेयंका भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की बड़ी फैन हैं। हालांकि उनका सपना दिनेश कार्तिक जैसा फिनिशर बनना है।

श्रेयंका बेंगलुरु की ही रहने वाली हैं। उन्होंने अपने पिता की अकेडमी में क्रिकेट ट्रेनिंग ली है।

श्रेयंका पहले बतौर तेज गेंदबाज खेलती थी, इसके बाद उन्होंने ऑफ स्पिनर और विकेटकीपर बल्लेबाज बनने की कोशिश की। आखिरकार ऑलराउंडर बनीं।

श्रेयंका का सपना है कि वह जल्द से जल्द टीम इंडिया के लिए डेब्यू और अपने परिवार वालों का नाम रोशन करें।

एक कपल, 11 वर्ल्ड कप, क्रिकेट की दुनिया में राज करती है ये जोड़ी