स्मृति मंधाना ने बॉयफ्रेंड के साथ मनाया जन्मदिन, तस्वीरों से खुली पोल

Jul 19, 2023riyakasana

Source: Palash Muchhal Instagram

स्मृति का जन्मदिन मंगलवार 18 जुलाई को था। उन्होंने खास दिन अपने करीबी दोस्त के साथ मनाया

स्मृति का नाम काफी समय से सिंगर पालाश मुछाल से जोड़ा जाता है। मंगलवार को इसकी पुष्टि हो गई। 

सिंगर और कंपोजर पालाश ने मंधाना के साथ दो तस्वीरें शेयर की और दोनों में हार्ट इमोजी पोस्ट किया। तस्वीर में पालाश और स्मृति मंधाना काफी करीब नजर आ रहे थे।

स्मृति ने भी बर्थडे विश के जवाब में शुक्रिया कहा और साथ ही हार्ट इमोजी पोस्ट किया। कई फैंस ने कपल को बधाई दी।

पालाश ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें वह स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश का मैच देख रहे हैं जिसमें मांधना खेल रही थीं। 

मंधाना को नेशनल क्रश कहा जाता है क्योंकि फैंस उनकी खूबसूरती के मुरीद हैं।