स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, 2500 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

Source:@smriti_mandhana/Insta

Dec 12, 2022

rituraj

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच 11 दिसंबर को टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया।  जहां भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की।

Source:@smriti_mandhana/Insta

इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सुपर ओवर में 3 गेंदो पर 13 रन जड़कर टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। 

Source:@smriti_mandhana/Insta

समृति ने 49 गेंद में 161.22 की स्ट्राइक रेट से 79 रनों की शानदार पारी खेली।

Source:@smriti_mandhana/Insta

इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्मृति ने अपने नाम एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है। 

Source:@smriti_mandhana/Insta

स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2500 से अधिक रन बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

Source:@smriti_mandhana/Insta

स्मृति मंधाना ने 104वें मुकाबले की 100वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की।

Source:@smriti_mandhana/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

ईशान किशन से रोहित शर्मा तक, इन खिलाड़ियों ने जड़ा है दोहरा शतक