बॉयफ्रेंड को चीयर करने लंदन पहुंचीं स्मृति मंधाना? Ashes का भी लिया मजा

Jul 29, 2023riyakasana

Source:Smriti Mandhana Instagram

एशियन गेम्स से पहले भारतीय बल्लेबाज स्मृति मांधना इन दिनों छुट्टी के मूड में हैं।

मंधाना वैकेशन मनाने के लिए लंदन पहुंची हुई है। 

मंधाना एशेज सीरीज का पांचवा टेस्ट देखने पहुंची थी।

स्मृति के लंदन जाने की एक और खास वजह है उनके बॉयफ्रेंड पालाश मुछाल। 

पालाश मुछाल एलबर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाले थे और इस दौरान स्मृति मंधाना भी उन्हें चीयर करने के लिए वहां मौजूद थीं।

स्मृति ने इस शो की कई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।