Mar 07, 2025
भारत के युवा क्रिकेट स्टार शुभमन गिल को हाल ही में भारतीय टायर निर्माता कंपनी MRF का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है। MRF न केवल टायर्स के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि क्रिकेट के इतिहास में उनके द्वारा स्पॉन्सर्ड बैट भी बेहद चर्चित रहे हैं।
Source: ESPNcricinfo
कई महान बल्लेबाजों ने MRF बैट का इस्तेमाल किया है और क्रिकेट के यादगार पलों को अंजाम दिया है। आइए उन 7 महान क्रिकेटरों पर नजर डालते हैं जिन्होंने अपने करियर में आइकॉनिक MRF बैट का इस्तेमाल किया।
Source: ESPNcricinfo
MRF और सचिन तेंदुलकर का रिश्ता क्रिकेट इतिहास में सबसे यादगार और प्रतिष्ठित साझेदारियों में से एक रहा है। जब सचिन के हाथ में MRF बैट होता था, तो गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ जाती थीं। उन्होंने इस बैट से कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं, जिनमें शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी 'डेजर्ट स्टॉर्म' इनिंग्स भी शामिल हैं।
Source: ESPNcricinfo
सचिन के बाद, विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के नए सितारे बने और उन्होंने 2014 से MRF बैट का इस्तेमाल शुरू किया। कोहली ने MRF बैट के साथ कई शानदार पारियां खेली हैं और आधुनिक क्रिकेट में रन मशीन के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
Source: ESPNcricinfo
भारत के मौजूदा हेड कोच और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी MRF बैट इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। उनका 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में खेला गया 97 रनों का यादगार स्कोर भी इसी बैट से आया था, जिसने भारत को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Source: ESPNcricinfo
भारत के वर्तमान वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने भी 2010 T20 वर्ल्ड कप के दौरान MRF बैट का इस्तेमाल किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अन्य ब्रांड्स के साथ करार किया, लेकिन क्रिकेट के कुछ महत्वपूर्ण पलों में उन्हें MRF बैट के साथ देखा गया।
Source: ESPNcricinfo
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी MRF बैट का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। उन्होंने 2017 में MRF के साथ करार किया और अपने आक्रामक खेल से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता। उनका 360-डिग्री खेल MRF बैट के साथ और भी घातक नजर आता था।
Source: ESPNcricinfo
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा भी MRF बैट के साथ जुड़े रहे। उन्होंने इस बैट से टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जो आज भी टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी के रूप में दर्ज है।
Source: ESPNcricinfo
ऑस्ट्रेलिया के 1999 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान स्टीव वॉ भी MRF बैट का इस्तेमाल करने वाले दिग्गज क्रिकेटरों में शामिल थे। वे उन पहले विदेशी खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने इस ब्रांड से करार किया था।
Source: Steve Waugh/Facebook
इन चार चीजों की शौकीन हैं स्टीव स्मिथ की पत्नी