Mar 18, 2025

क्रिकेट जगत के इन सितारों ने खुद से 10 साल से भी ज्यादा छोटी महिलाओं से की शादी

Archana Keshri

क्रिकेटर्स जिन्होंने खुद से छोटी उम्र की महिलाओं से शादी की क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ी अपने खेल के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। उम्र के फासले को दरकिनार करते हुए कई क्रिकेटरों ने खुद से 10 साल या उससे भी कम उम्र की महिलाओं से शादी की है।

Source: Wasim Akram/Facebook

यह ट्रेंड केवल एक देश तक सीमित नहीं, बल्कि कई देशों के क्रिकेटरों ने इसे अपनाया है। आइए, उन क्रिकेटर्स पर नजर डालते हैं जिन्होंने अपने से छोटी उम्र की महिलाओं के साथ शादी रचाई।

Source: Irfan Pathan/Facebook

शोएब अख्तर (19 साल का अंतर)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 49 साल की उम्र में 30 साल की रुबाब खान से शादी की।

Source: Shoaib Akhtar/Facebook

वसीम अकरम (16 साल का अंतर)

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी दूसरी शादी 42 वर्षीय शनायरा थॉम्पसन से की, जबकि उनकी उम्र 58 वर्ष थी।

Source: Wasim Akram/Facebook

इमरान खान (21 और 22 साल का अंतर)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान ने तीन बार शादी की, तीनों ही बार उनसे 21 और 22 साल छोटी महिलाओं से विवाह किया। 1995 में उन्होंने जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी की, जो उनसे 21 साल छोटी हैं, 2014 में उन्होंने रेहम खान से शादी की, जो उनसे 21 साल छोटी हैं और 2018 में बुशरा बीबी, जो उनसे 22 साल छोटी हैं, उनकी पत्नी बनीं।

Source: Imran Khan/Facebook

इरफान पठान (10 साल का अंतर)

भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने 31 वर्षीय सफा बेग से शादी की, जब उनकी खुद की उम्र 41 वर्ष थी।

Source: Irfan Pathan/Facebook

अरुण लाल (28 साल का अंतर)

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर अरुण लाल ने 69 साल की उम्र में 41 वर्षीय बुलबुल साहा से शादी की।

Source: Arun Lal/Facebook

विनोद कांबली (10 साल का अंतर)

भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने 43 वर्षीय एंड्रिया हेविट से शादी की, जब वह 53 साल के थे।

Source: Vinod Kambli/Facebook

ग्लेन मैक्ग्रा (12 साल का अंतर)

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने 55 साल की उम्र में 43 वर्षीय सारा लियोनार्ड से शादी की।

Source: Glenn McGrath/Facebook

मुथैया मुरलीधरन (12 साल का अंतर)

श्रीलंका के स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन ने 52 साल की उम्र में 40 साल की मधिमलार से शादी की।

Source: Muttiah Muralitharan/Facebook

46 और 55 रन बनाते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे विराट कोहली