35 साल के उमेश यादव को WTC फाइनल 2023 के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। उनके नाम 138 इंटरनेशनल मैचों में 288 विकेट दर्ज हैं।
उमेश यादव को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी का दावेदार माना जा रहा था। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है।
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा नवंबर 2021 में टीम इंडिया के लिए आखिरी बार खेले थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच था और अब वही उनका फेयरवेल भी माना जा रहा है। ईशांत की वापसी अब बहुत मुश्किल है।
भारतीय टेस्ट टीम में केएस भरत, केएल राहुल, ऋषभ पंत और इशान किशन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों के आने के बाद ऋद्धिमान साह के लिए टीम के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। साह ने दिसंबर 2021 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था।
एमएस धोनी के समय अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिनेश कार्तिक ने अब तक रिटायरमेंट नहीं लिया है। कार्तिक को पिछले साल टी20 विश्व कप में मौका मिला था, लेकिन वह इसे भुना नहीं पाए थे। अब उनकी टीम में वापसी बहुत मुश्किल है।
टीम इंडिया के स्टार पेसर और स्विंग के महारथी भुवनेश्वर कुमार ने नवंबर 2022 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। टीम में अब उनकी जगह युवा गेंदबाजों को तरजीह दी जा रही है। ऐसे में उनकी वापसी काफी मुश्किल है।
35 साल के पुजारा की वापसी भी अब टीम इंडिया में मुश्किल हो चली है। टेस्ट टीम में अब उनका स्थान शुभमन गिल को मिल चुका है।
पुजारा को WTC फाइनल 2023 के बाद से टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि वह रणजी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
टीम इंडिया का गब्बर 38 साल का हो चुका है और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी काफी मुश्किल है। धवन ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2022 में खेला था।
शिखर धवन ने भारत के लिए 167 वनडे, 34 टेस्ट और 68 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 2315, 6793 और 1759 रन बनाए हैं।