May 28, 2024

इस क्रिकेटर की हो सकती है Bigg Boss OTT 3 में एंट्री, शादी के विवाद को लेकर रहे थे सुर्खियों में

Archana Keshri

'बिग बॉस ओटीटी 3' की घोषणा हो चुकी है और यह पॉपुलर शो जून में एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। ऐलान के साथ ही अब उन कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने शुरू हो गए हैं जो इस शो का हिस्सा बन सकते हैं।

Source: shikhardofficial/instagram

इसी बीच खबर आ रही है कि इस शो में एक पॉपुलर और बड़ा क्रिकेटर बतौर कंटेस्टेंट आ सकता है। इस क्रिकेटर का नाम जानकर शायद आप भी खुशी से झूम उठेंगे।

Source: shikhardofficial/instagram

खबर है कि मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' के लिए क्रिकेटर शिखर धवन को भी अप्रोच किया है। हालांकि, वह शो का हिस्सा होंगे या नहीं यह अगले महीने ही पता चल पाएगा।

Source: shikhardofficial/instagram

वहीं क्रिकेटर की तरफ से भी इस बारे में कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है। बता दें, शिखर धवन की लाइफ बीते कुछ सालों से उतार-चढ़ाव भरी रही है।

Source: shikhardofficial/instagram

क्रिकेट के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। दरअसल, उनकी शादीशुदा जिंदगी पिछले कुछ सालों से तब सुर्खियों में थी जब धवन ने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले लिया था।

Source: shikhardofficial/instagram

शिखर धवन ने आयशा पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था। साथ ही कुछ मौकों पर उन्होंने सोशल मीडिया पर यह भी जाहिर किया था कि वह अपनी एक्स वाइफ की वजह से अपने बेटे जोरावर से नहीं मिल पाते हैं।

Source: shikhardofficial/instagram

इसके अलावा टीम इंडिया के अहम बल्लेबाज रहे शिखर को लंबे वक्त से मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है। जिंदगी में इतनी उथल-पुथल के बावजूद धवन सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं।

Source: shikhardofficial/instagram

आपको बता दें, शिखर धवन ने जियो सिनेमा पर अपना चैट शो 'धवन करेंगे' शुरू किया है, जिसमें वह बॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई भारतीय सेलिब्रिटीज को बुलाते हैं और उनसे खूब गपशप करते हैं।

Source: shikhardofficial/instagram

ये हैं IPL में सबसे ज्यादा बार पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाज