भारतीय ऑलराउंडर Shardul Thakur 27 फरवरी को करेंगे शादी, जानें कौन है दुल्हन?  

Feb 25, 2023Priya Sinha

Source: shardul_thakur/insta

भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर 27 फरवरी, 2023 को शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Source: shardul_thakur/insta

शार्दुल अपनी मंगेतर मिताली के साथ सात फेरे लेंगे।

Source: shardul_thakur/insta

बता दें शार्दुल और मिताली की सगाई नवंबर 2021 में हो गई थी।

Source: shardul_thakur/insta

वहीं, T20 विश्व कप के बाद ही शार्दुल और मिताली शादी करने वाले थे पर किसी कारण से इसमें देरी हो गई।

Source: shardul_thakur/insta

देखा जाए तो साल 2023 में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने शादी की है।

Source: shardul_thakur/insta

खिलाड़ी लोकेश राहुल और अक्षर पटेल के बाद अब शार्दुल दुल्हा बनने जा रहे हैं।

Source: klrahul/insta