मिताली के हुए क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर, शादी में पहुंची धनश्री ने लूटी महफिल

Feb 28, 2023Priya Sinha

Source: shardul_thakur/insta

भारत के स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर से शादी कर ली है।

Source: shardul_thakur/insta

दोनों शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं।

Source: shardul_thakur/insta

मिताली ने जहां गॉर्जियस दुल्हन लुक के लिए लाल रंग का लहंगा चुना तो वहीं, शार्दुल गोल्डन रंग की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे।

Source: shardul_thakur/insta

हाथों में हाथ थामे शार्दुल और मिताली ने सात फेरे लिए।

Source: shardul_thakur/insta

शार्दुल-मिताली की ग्रैंड वेडिंग मुंबई में हुई जहां कई खास लोगों ने शिरकत की।

Source: shardul_thakur/insta

वहीं, इस शादी में खिलाड़ी युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री के साथ पहुंचे थे।

Source: dhanashree9/insta

हॉट ब्लैक साड़ी में धनश्री ने बेहद स्टनिंग लग रही हैं। अपनी क्यूट स्माइल से धनश्री ने लोगों का दिल जीत लिया।

Source: dhanashree9/insta

शार्दुल की वेडिंग फोटोज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Source: shardul_thakur/insta