Shaheen Afridi Wedding: पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी बनें दूल्हा, शाहिद अफरीदी की बेटी से की निकाह

Source: safridiofficial/insta

Feb 04, 2023

Priya Sinha

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने निकाह कर ली है।

Source: cricketfans/facebook

शाहीन का निकाह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ हुआ है।

Source: ishaheenafridi10/insta

शाहीन की निकाह में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद से लेकर वर्तमान कप्तान बाबर आजम भी नजर आए।

Source: weddinggossip.pk/insta

शाहीन की शादी में पाकिस्तान क्रिकेट के कई हीरो एक साथ जश्न मनाते दिखाई दिए।

Source: ishaheenafridi10/insta

बता दें साल 2021 में ही शाहिद अफरीदी ने ये पुष्टि कर दी थी कि शाहिन उनकी बेटी से शादी करना चाहते हैं।

Source: ishaheenafridi10/insta

शाहीन-अंशा की शादी में देरी हुई पर इसका कारण ये था कि शाहिद अफरीदी चाहते थे कि उनकी बेटी पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लें।

Source: ishaheenafridi10/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें