May 21, 2024
अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।
Source: serena willaims/instagram
दूसरी बार मां बनने के बाद सेरेना ने कोर्ट पर अपनी वापसी का इशारा दे दिया है।
Source: serena willaims/instagram
उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'मैं कुछ और गेंद हिट करने के लिए तैयार हूं।'
Source: serena willaims/instagram
उनके इस ट्वीट के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि सेरेना संन्यास से वापसी करेंगी।
Source: serena willaims/instagram
सेरेना विलियम्स ने साल 2022 में संन्यास लिया था।
Source: serena willaims/instagram
इसके एक साल बाद वह दूसरी बार मां बनी थी और उनकी बेटी रिवर का जन्म हुआ था।
Source: serena willaims/instagram
सेरेना विलियम्स सबसे कामयाब महिला टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हैं।
Source: serena willaims/instagram
उन्होंने 23 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। वह मार्गरेट कोर्ट का 24 ग्रैंडस्लैम का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई थी।
Source: serena willaims/instagram
IPL प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज