May 21, 2024

दूसरी बार मां बनने के बाद वापसी को तैयार 'Super Mom' Serana

Riya Kasana

अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।

Source: serena willaims/instagram

दूसरी बार मां बनने के बाद सेरेना ने कोर्ट पर अपनी वापसी का इशारा दे दिया है।

Source: serena willaims/instagram

उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'मैं कुछ और गेंद हिट करने के लिए तैयार हूं।'

Source: serena willaims/instagram

उनके इस ट्वीट के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि सेरेना संन्यास से वापसी करेंगी।

Source: serena willaims/instagram

सेरेना विलियम्स ने साल 2022 में संन्यास लिया था।

Source: serena willaims/instagram

इसके एक साल बाद वह दूसरी बार मां बनी थी और उनकी बेटी रिवर का जन्म हुआ था।

Source: serena willaims/instagram

सेरेना विलियम्स सबसे कामयाब महिला टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हैं।

Source: serena willaims/instagram

उन्होंने 23 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। वह मार्गरेट कोर्ट का 24 ग्रैंडस्लैम का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई थी।

Source: serena willaims/instagram

IPL प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज