सारा तेंदुलकर ने पिता सचिन और मां अंजलि की शादी की 30वीं वर्षगांठ पर तस्वीरें शेयर कीं।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 24 मई 1995 को बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजलि तेंदुलकर से शादी की थी।
सचिन ने रिश्ते के बारे में तब बताया जब 1994 में न्यूजीलैंड में उनकी सगाई हुई थी। सचिन से अंजलि 6 साल बड़ी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन तेंदुलकर और अंजलि ने 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की।
सारा तेंदुलकर अपने माता-पिता की बड़ी संतान हैं। अर्जुन तेंदुलकर उनके छोटे भाई हैं।
सारा तेंदुलकर के माता-पिता की शादी की 30वीं सालगिरह पर आरती की थाली इस तरह सजाई गई।
तस्वीरों के जरिये सारा तेंदुलकर ने बताया कि यह गुलदस्ता उन्होंने अपने माता-पिता भेंट किया।
सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी गतिविधियों की जानकारी देती रहती हैं।