Jun 12, 2024

काले रंग की शिमरी ड्रेस में सारा ने ढाया कहर, कीमत कर देगी हैरान

Riya Kasana

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं।

Source: @saratendulkar/instagram

सोशल मीडिया पर वह कभी अपने ट्रेडिशनल अवतार में दिखती हैं तो कभी वेस्टर्न ड्रेस में नजर आती हैं।

Source: @saratendulkar/instagram

सारा ने हाल ही में काले रंग की शिमरी ड्रेस में तस्वीरें शेयर की हैं जो कि वायरल हो रही हैं।

Source: @saratendulkar/instagram

काले रंग की शॉट ड्रेस में सारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Source: @saratendulkar/instagram

उन्होंने यह ड्रेस अंबानी के प्री वेडिंग क्रूज के इवेंट में पहनी थीं। यह इवेंट इटली के पालेरमो में हुआ था।

Source: @saratendulkar/instagram

सारा की यह ड्रेस एनीज ब्रैंड की ओरियन ड्रेस है। इसकी कीमत 95 हजार रुपए हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने वैन क्लीफ की ज्वैलरी पहनी है।

Source: @saratendulkar/instagram

इससे पहले सारा ने क्रूज पर ही एक और काले की रंग की लॉन्ग ड्रेस पहनी थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी।

Source: @saratendulkar/instagram

सारा की मिसोनी ड्रेस की कीमत एक लाख 32 हजार रुपए है।

Source: @saratendulkar/instagram

T20 वर्ल्ड कप में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली टीमें