IPL में LSG के मालिक की मीडिया और बॉलीवुड में भी धाक

आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स आरपीएसजी ग्रुप की है। यह ग्रुप बिजनेसमैन संजीव गोयंका का है।

संजीव गोयंका मौजूदा समय में तीन टीमों के मालिक हैं जिसमें क्रिकेट के साथ फुटबॉल भी शामिल है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के अलावा यह ग्रुप SA20 की टीम डरबन सुपर जायंट्स का भी मालिक है।

फुटबॉल के सबसे पुराने क्लब एटीके मोहन बागान का मालिकाना हक भी इसी ग्रुप के नाम है।

मीडिया क्षेत्र में भी गोयंका ने काफी निवेश किया है। वह 'ओपन' फीचर मैग्जीन के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म में एडिटरजी के मालिक है।

गोयंका ने फॉर्च्यून ग्रुप के साथ भी साझेदारी की है और फॉच्यून मैग्जीन की शुरुआत की।

खेल के अलावा संजीव गोयंका म्यूजिक कंपनी सारेगामापा के भी मालिक हैं।

गोयंका ने यूटीटी टेबल टेनिस लीग में कोलकाता मैवरिक्स टीम को भी खरीदा था।