बेटा इजहान नहीं यह है सानिया की जिंदगी का 'नंबर वन' शख्स

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक को काफी समय हो चुका है।

शोएब मलिक ने तलाक के बाद एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की लेकिन सानिया अब भी सिंगल है।

सानिया की जिंदगी में नंबर वन शख्स उनका बेटा इजहान नहीं बल्कि बहन अनम है।

उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अनम के जन्मदिन पर पोस्ट डाला।

सानिया ने इस पोस्ट के कैपश्न में लिखा कि अनम उनकी जिंदगी में नंबर वन हैं।

उन्होंने लिखा कि अनम उनके घर की हमेशा बच्ची ही रहेंगी।

सानिया ने बहन के साथ कुछ वीडियो और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की।

सानिया ने पहले भी कहा है कि मुश्किल समय में अनम ही उनकी ताकत बनती हैं।