शोएब मलिक से कमाई के मामले में आगे हैं सानिया मिर्जा, जानें दोनों की नेटवर्थ

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो चुका है। दोनों शादी के 13 साल बाद अलग हो गए हैं।

शोएब से आगे सानिया

सानिया मिर्जा लोकप्रियता से लेकर कमाई के मामले में शोएब मलिक से आगे हैं।

सानिया मिर्जा की नेटवर्थ

सानिया मिर्जा की नेटवर्थ 26 मीलियन डॉलर यानि लगभग 210 करोड़ रुपए हैं।

शोएब मलिक की नेटवर्थ

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोएब मलिक की नेटवर्थ 25 मीलियन डॉलर है। यानि वह नेटवर्थ के मामले में सानिया से पीछे हैं।

ब्रैंड्स एंडोर्स करती हैं सानिया

सानिया कई ब्रैंड्स को भी एंडोर्स करती हैं जिसमें टाटा टी, टीवीएस स्कूटी और बॉर्वीटा जैसे ब्रैंड शामिल हैं।

टेनिस से कमाई

सानिया मिर्जा ने छह ग्रैंड स्लैम जीते हैं वहीं वह कई बार उपविजेता भी रहीं। उन्होंने टेनिस में इनामी राशि से भी काफी पैसा कमाया है।

सानिया के घर

सानिया का हैदराबाद के अलावा दुबई में भी आलीशान घर खरीद चुकी हैं।

सानिया की गाड़ियां

सानिया मिर्जा के पास रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं।