बहनें ही नहीं पार्टनर भी हैं सानिया और अनम, देखें कैसी है बॉन्डिंग

Aug 04, 2023riyakasana

Photo Source: Sania Mirza Instagram

सानिया मिर्जा इन दिनों क्रिकेटर शोएब मलिक से अलग होने को लेकर चर्चा में हैं।

सानिया और शोएब एक साथ नहीं रह रहे हैं और दोनों के तलाक की खबरें आ रही हैं। 

मुश्किल समय में हमेशा की तरह सानिया मिर्जा को अपनी बहन अनम से समर्थन मिल रहा है। 

अनम और सानिया बेहद करीब हैं। अनम टेनिस नहीं खेलती हैं लेकिन बहन को चीयर करने हर जगह जाती हैं। 

दोनों शॉपिंग से लेकर ट्रेवल तक साथ करती हैं। वह एक दूसरे को ही अपनी बेस्ट फ्रेंड मानती हैं। 

सानिया जब मैच में व्यस्त होती थीं तो उनके बेटे को संभालने की जिम्मेदारी भी अनम के पास होती थी। 

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें