Feb 01, 2024
सानिया मिर्जा को टेनिस स्टार के तौर पर पूरी दुनिया जानती हैं। उनकी बहन अनम उनसे 8 साल छोटी हैं।
Source: instagram
दोनों के बीच भले ही 8 साल का अंतर हो लेकिन बहनों के बीच बहुत गहरी दोस्ती और प्यार है।
Source: instagram
सानिया ने बताया कि जब 12 साल की थीं तब उनका पूरा परिवार साथ में सफर करता था और इसी समय वह अपनी बहन के करीब आईं।
Source: twitter
सानिया अनम को अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती हैं जो हर मुश्किल समय में उनकी हिम्मत बनी है।
Source: instagram
सानिया इन दिनों शोएब मलिक से तलाक के बाद मुश्किल समय से गुजर रही हैं। अनम ने बहन की तरफ से तलाक पर बयान जारी किया था।
Source: instagram
जब भी सानिया टूर पर रहती थीं तब अनम उनके बेटे इजहान की पूरी जिम्मेदारी संभालती थीं।
Source: instagram
अनम के मुताबिक सानिया कभी उनकीं मां, कभी बेस्ट फ्रेंड तो कभी उनकी रक्षक बनकर साथ देती हैं।
Source: twitter
सानिया फिलहाल दुबई में रहती हैं लेकिन अनम लगभग हर महीने बहन से मिलने वहां जाती हैं।
Source: twitter
सबसे ज्यादा बार ICC टूर्नामेंट्स का फाइनल हारने वाली टीमें