साइना नेहवाल का सामना कर चुकी सैयामी खेर, जिनके बोल्ड फोटोशूट ने मचा दी थी सनसनी

Source: Saiyami Kher Instagram

Aug 18, 2023 riyakasana

बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर इन दिनों अपनी नई फिल्म घूमर को लेकर चर्चा में हैं। 

सैयामी ने इस फिल्म में गेंदबाज का रोल निभाया है। ग्लैमरस और बेहद बोल्ड दिखने वाली सैयामी के लिए यह ज्यादा मुश्किल नहीं था। 

सैयामी महाराष्ट्र के लिए नेशनल स्तर पर क्रिकेट और बैडमिंटन खेल चुकी हैं। उन्होंने बैडमिंटन में सायना नेहवाल का भी सामना किया है। 

सैयामी का क्रिकेट से ज्यादा लगाव था। उनका टीम इंडिया में लगभग चयन हो गया था लेकिन उन्होंने फिल्मों को चुना।

सैयामी ने साल 2017 में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ मिर्जेया फिल्म करके डेब्यू किया था। 

वह अपनी फिल्म से पहले अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चा में आई थी। उनकी तस्वीरों ने उस समय काफी सनसनसी मचाई थी।