जानिए कौन है कार्लोस अल्कारेज जिनके लिए अब टेनिस देखेंगे सचिन तेंदुलकर

Jul 17, 2023riyakasana

Source: PTI

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर  अब तक रोजर फेडरर के लिए टेनिस देखते थे लेकिन अब उन्हें एक नया नाम मिल गया है। 

सचिन तेंदुलकर विम्बलडन 2023 के चैंपियन कार्लोस अल्कारेज के फैन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह अब से अल्कारेज के खेल को फॉलो करेंगे। 

कार्लोस अल्कारेज स्पेन के 20 साल के युवा टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस साल विम्बलडन खिताब जीता है। 

पांच सेट तक चले इस फाइनल मुकाबले में अल्कारेज ने दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को मात दी।

इस वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी ने पिछले साल यूएस ओपन का खिताब जीता था। तब फाइनल में उन्होंने नॉर्वे के कैस्पर रूड को मात दी थी

कार्लोस अल्कारेज के हमवतन और दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने उन्हें यह खिताब जीतने के लिए ट्वीट करके बधाई दी।