क्रिकेट से संन्यास लिए सचिन तेंदुलकर को एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन फिर भी उनके कई रिकॉर्ड आज भी अटूट हैं। मास्टर ब्लास्टर आज 51 वर्ष के हो गए हैं।
सचिन तेंदुलकर को संन्यास लिए इतने साल हो गए हैं लेकिन कमाई के मामले में आज भी वो कई स्टार खिलाड़ियों से आगे हैं। आइए जानते हैं उनकी कमाई कहां से होती है और कितनी प्रॉपर्टी है।
सचिन तेंदुलकर का नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार है। सीएनॉलेज डॉट कॉम वेबसाइट की मानें तो साल 2023 में उनकी कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर (1436 करोड़) रुपये थी।
इस वेबसाइट के मुताबिक सचिन तेंदुलकर की मंथली इनकम 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं, साल में वो 55 करोड़ से भी अधिक की कमाई करते हैं।
सचिन तेंदुलकर अपोलो टायर्स, आईटीसी सेवलोन, जियो सिनेमा, स्पिनी और एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस, सनफीस्ट, अनएकेडमी, कैस्ट्रॉल इंडिया, लुमिनस और फिलिप्स जैसी बड़ी कंपनियों के विज्ञापनों से करोड़ों की कमाई करते हैं।
सचिन तेंदुलकर बिजनेस से भी मोटी कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड ट्रू ब्लू अरविंद फैशन ब्रांड्स लिमिटेड के बीच उनका एक जॉइंट वेंचर है। इसके अलावा उनका मुंबई और बेंगलुरु में सचिन एंड तेंदुलकर्स नाम से रेस्टोरेंट भी है।
सचिन तेंदुलकर के पास मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। साथ ही मुंबई के कुर्ला कॉन्प्लेक्स में भी उनका लग्जरी फ्लैट है। इसके अलावा केरल में भी उनका एक बंगला है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सचिन तेंदुलकर का लंदन में भी एक आलीशान घर है जिसकी कीमत करोड़ों में है।
सचिन तेंदुलकर के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों का कलेक्शन है। उनके पास फेरारी 360 मोडेना, बीएमडब्ल्यू i8, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, 750Li M Sport, निसान जीटी-आर और ऑडी क्यू7 जैसी कई और लग्जरी कारें हैं।