भारत के तेज गेंदबाज रहे श्रीसंत की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है।
उन्होंने किसी एक्ट्रेस, क्रिकेटर या मॉडल से नहीं बल्कि राजकुमारी से शादी की है।
भुवनेश्वरी जयपुर के राज घराने के ताल्लुक रखती हैं। श्रीसंत का कहना है कि उनकी कहानी 1942 लवस्टोरी फिल्म जैसी है।
श्रीसंत एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर भुवनेश्वरी के स्कूल गए थे। उन्हें पहली नजर में भुवनेश्वरी पसंद आ गई थी।
अगले दिन दोनों डिनर पर मिले। तब श्रीसंत ने टिशू पेपर अपना नंबर लिखकर भुवनेश्वरी को दिया। यहीं से दोनों की बातें शुरू हुईं।
श्रीसंत ने भुवनेश्वरी से 2009 में कहा कि अगर वह 2011 में वर्ल्ड कप जीत गए तो हाथ मांगने उनके घर जाएंगे।
जब श्रीसंत परिवार से मिलने गए तब भुवनेश्वरी की मां ने रिश्ते को मंजूरी दे दी।
भुवनेश्वरी कुमारी और श्रीसंत ने उसी साल शादी की जब गेंदबाज पर फिक्सिंग के आरोप लगे। श्रीसंत पत्नी को सबसे बड़ी ताकत मानते हैं।