Rohit Sharma से ज्यादा एजुकेटेड हैं उनकी वाइफ रितिका

Jan 30, 2023Suneet Singh

Photo: Ritika Sajdeh Insta

रोहित और रितिका इंडियन क्रिकेट के क्यूटेस्ट कपल्स में गिने जाते हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी।

Photo: Ritika Sajdeh Insta

तब रितिका रोहित शर्मा को मैनेज करने वाली एक इवेंट कंपनी के साथ जुड़ी थीं।

Photo: Ritika Sajdeh Insta

दोनों पहले दोस्त बने और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।

Photo: Ritika Sajdeh Insta

छह साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने साल 2015 में शादी रचा ली थी।

Photo: Ritika Sajdeh Insta

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रितिका पति रोहित शर्मा से ज्यादा एजुकेटेड हैं। रोहित शर्मा ने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है।

Photo: Ritika Sajdeh Insta

बात रितिका के एजुकेशन की करें तो उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद ईवेंट मैनेजमेंट का कोर्स भी कोर्स किया है।

Photo: Ritika Sajdeh Insta