हिटमैन की हुई है वापसी

रोहित शर्मा की करीब एक साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है, लेकिन उनकी लास्ट 10 टी20 पारियां इस वापसी पर सवाल खड़े करती है।

टी20 WC में खेला था लास्ट मैच

रोहित ने आखिरी टी20 मुकाबला 2022 टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला था, जिसमें उन्होंने 27 रन बनाए थे।

लास्ट 10 पारियों में रोहित का औसत

पिछली 10 टी20 पारियों में रोहित शर्मा ने 17.60 की औसत से सिर्फ 176 रन बनाए हैं। रोहित का स्ट्राइक रेट 107.31 का रहा है।

लास्ट 10 पारियों में सिर्फ एक फिफ्टी

इस दौरान रोहित के बल्ले से सिर्फ एक हाफ सेंचुरी (53) आई है जो उन्होंने टी20 विश्व कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ लगाई थी।

ये हैं रोहित की लास्ट 10 टी20 पारियां

रोहित ने पिछली 10 पारियों में 11,46,17,0,43,0,4,53,15,2,15,27 रन बनाए हैं।

अफगानिस्तान सीरीज में कप्तान हैं रोहित

रोहित शर्मा की अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है। वह टीम के कप्तान हैं।

टी20 विश्व कप में भी कप्तान होंगे रोहित?

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की यह आखिरी इंटरनेशनल सीरीज है। इसके बाद आईपीएल और फिर जून में विश्व कप होगा।

कोहली ने भी की है वापसी

रोहित के अलावा विराट कोहली भी करीब 14 महीने बाद टी20 टीम में लौटे हैं। हालांकि उनका लास्ट 10 पारियों का आंकड़ा शानदार है।