आलिशान घर से लग्जरी कारों तक, कुछ ऐसी लग्जरियस लाइफ जीते हैं रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोहित शर्मा बेहद ही आलीशान लाइफ जीते हैं। उनके पास मुंबई से लेकर हैदराबाद तक में घर है। साथ ही हिटमैन के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है।

रोहित शर्मा के पास मुंबई के वर्ली में बने आहूजा टावर्स में 4 बीएचके फ्लैट है। 6,000 वर्ग फुट में बने इस फ्लैट की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जाती है।

इसके अलावा रोहित शर्मा के पास हैदराबाद में भी एक आलीशान घर है जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है।

हिटमैन के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों का कलेक्शन है जिसमें उनकी सबसे मंहगी लैंबॉर्गिनी उरुस (4.18 करोड़ रुपये) कार है।

इसके अलावा उनके पास BMW M5 फॉर्मूला वन एडिशन, मर्सिडीज जीएलएस 400d, BMW X3, स्कोडा लॉरा और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें हैं।

रोहित शर्मा ने कई कंपनियों में इंवेस्टमेंट भी किया है। उन्होंने रैपिडोपॉटिक्स और हेल्थकेयर कंपनी रूट्स वेलनेस सॉल्यूशंस में करीब 88.6 करोड़ रुपये और साथ ही 3 अन्य शेयर्स में करीब 7.6 करोड़ रुपये निवेश किया है।

क्रिकेट के अलावा विज्ञापनों से भी हिटमैन की मोटी कमाई होती है। उनके साथ जियो सिनेमा, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, गोइबिबो, सिएट टायर, हुबोल्ट , उषा और ओप्पो जैसे 28 ब्रांड जुड़े हुए हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हर साल क्रिकेट से करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। इसमें वनडे, टी20, टेस्ट मैच और आईपीएल की फीस शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा के पास करीब 214 करोड़ रुपये की संपत्ति है।