रोजर फेडरर ने टेनिस से लिया संन्यास, यहां जानें करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें

Source: rogerfederer/insta

Sep 16, 2022

Priya Sinha

Source: rogerfederer/insta

टेनिस से संन्यास

20 ग्रैंड स्लैम जीत चुके रोजर फेडरर ने 41 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है।

Source: rogerfederer/insta

फैंस हुए दुखी

फेडरर की संन्यास की खबर ने उनके फैंस को दुखी कर दिया है।

Source: rogerfederer/insta

संन्यास का कारण

फेडरर जुलाई 2021 में विम्बलडन में खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं। इसके बाद उनके घुटने की कई सर्जरी हुई, इसे देखते हुए ये खबर हैरान करने वाली नहीं है।

Source: rogerfederer/insta

पहला ग्रैंड स्लैम खिताब

रोजर फेडरर ने 2003 में सिर्फ 21 साल की उम्र में विंबलडन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया था।

Source: rogerfederer/insta

विश्व नंबर 1

2018 में फेडरर को 36 साल की उम्र में सबसे उम्रदराज होने के बावजूद विश्व नंबर 1 बनने का गौरव हासिल हुआ। स्विस आइकन ने अपने करियर में 223 युगल मैच खेले हैं।

Source: rogerfederer/insta

तोड़े कई रिकॉर्ड्स

फेडरर ने पुरुष एकल टेनिस में कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं और 103 करियर एटीपी खिताब हासिल किए हैं।

Source: rogerfederer/insta

आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब

फेडरर ने 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

शानदार रहा सुरेश रैना का क्रिकेट करियर