Apr 04, 2024

भारत को 'वर्ल्ड कप' दिलाने को तैयार है यह सुंदरी, तस्वीरों से नहीं हटेगी नजर

Riya Kasana

भारतीय बैडमिंटन फेडरेशन ने उबर कप के लिए गुरुवार को टीम का ऐलान किया।

Source: instagram

इस टीम में युवा खिलाड़ी रितिका ठाकेर को भी जगह मिली है जो कि डबल्स वर्ग में चुनौती पेश करेंगी।

Source: instagram

उबर कप को महिला बैडमिंटन का वर्ल्ड कप माना जाता है।

Source: instagram

रितिका एक शानदार बैडमिंटन खिलाड़ी तो हैं ही इसके साथ ही वह वह अपनी खूबसूरती के कारण भी चर्चा में रहती हैं।

Source: instagram

रितिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद तस्वीरें देखकर इस बात का अंदाजा हो जाता है।

Source: instagram

रितिका किसी एक्ट्रेस या मॉडल से कम नहीं हैं। वह सुंदर होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी हैं।

Source: instagram

रितिका की वर्ल्ड टूर रैंक 44 है। वह सिमरन सांघवी के साथ महिला डबल्स खेलती हैं।

Source: instagram

एशियन चैंपियनशिप जीतने के बाद महिला टीम को उबर कप जीतने का भी दावेदार माना जा रहा है।

Source: instagram

मुंबई के लिए IPL में 2018 से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज