Jan 07, 2024 riyakasana

(Source: Sakshi Pant Instagram)

लंदन में रहती हैं ऋषभ पंत की बहन साक्षी, जानें कैसे करती हैं कमाई

ऋषभ पंत की बहन साक्षी ने पांच जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड अंकित चौधरी से सगाई की। 

साक्षी और उनके भाई ऋषभ पंत दोनों ने सगाई की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

पंत की बहन साक्षी और अंकित पिछले काफी समय से लंदन में रह रहे हैं।

दोनों ने हर्टफोर्डशायर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। साक्षी ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में एमसी की है।

इससे पहले उन्होंने देहरादून की ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था। 

साक्षी फिलहाल सेंड एलबंस के नेशनल फारमेसी   एसोसिएशन में सर्विस एडवाइसर के तौर पर काम करती हैं। 

नेशनल फारमेसी   एसोसिएशन की एक साल की औसतन सैलरी सालाना 22 लाख रुपए है

इससे पहले वह एवरी हेल्थकेयर और लिस्टर हॉस्पिटल में काम कर चुकी हैं।