ये हैं इंग्लैंड में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले 8 भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट

Jun 09, 2025, 08:38 PM
Photo Credit : ( ANI )

सुनील गावस्कर

सबसे पहला नाम सुनील गावस्कर का है। उन्होंने 30 अगस्त 1979 को ओवल में 221 रन बनाए थे।

Photo Credit : ( ANI )

राहुल द्रविड़

वहीं दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम है। राहुल ने 5 सितंबर 2002 में ओवल में 217 रन बनाकर जीत हासिल की थी।

Photo Credit : ( ANI )

सचिन तेंदुलकर

इसके अलावा तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। सचिन ने 22 अगस्त 1990 को लीड्स में 193 रन बनाए थे।

Photo Credit : ( ANI )

रवि शास्त्री

चौथे नंबर पर रवि शास्त्री का नाम है। उन्होंने 23 अगस्त 1990 में ओवल में 187 रन बनाकर रिकॉर्ड हासिल किया था।

Photo Credit : ( ANI )

वीनू माकंड

वहीं वीनू माकंड की बात करें तो उन्होंने 19 जून को लॉर्ड्स में 184 रन बनाकर पांचवे नंबर पर रिकॉर्ड बनाया था।

Photo Credit : ( X )

मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 9 अगस्त 1990 को मैनचेस्टर में 179 रन बनाकर छठे नंबर पर अपना नाम रोशन किया।

Photo Credit : ( ANI )

दिलीप वेंगसरकर

सातवें नंबर पर दिलीप वेंगसरकर का नाम शामिल है। उन्होंने 10 जून 1982 को लॉर्ड्स में 157 रन बनाए थे।

Photo Credit : ( ANI )

विराट कोहली

बात करें विराट कोहली की तो उन्होंने 1 अगस्त 2018 को बर्मिंघम में 149 रन बनाए थे।

Photo Credit : ( ANI )