सबसे पहला नाम सुनील गावस्कर का है। उन्होंने 30 अगस्त 1979 को ओवल में 221 रन बनाए थे।
वहीं दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम है। राहुल ने 5 सितंबर 2002 में ओवल में 217 रन बनाकर जीत हासिल की थी।
इसके अलावा तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। सचिन ने 22 अगस्त 1990 को लीड्स में 193 रन बनाए थे।
चौथे नंबर पर रवि शास्त्री का नाम है। उन्होंने 23 अगस्त 1990 में ओवल में 187 रन बनाकर रिकॉर्ड हासिल किया था।
वहीं वीनू माकंड की बात करें तो उन्होंने 19 जून को लॉर्ड्स में 184 रन बनाकर पांचवे नंबर पर रिकॉर्ड बनाया था।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 9 अगस्त 1990 को मैनचेस्टर में 179 रन बनाकर छठे नंबर पर अपना नाम रोशन किया।
सातवें नंबर पर दिलीप वेंगसरकर का नाम शामिल है। उन्होंने 10 जून 1982 को लॉर्ड्स में 157 रन बनाए थे।
बात करें विराट कोहली की तो उन्होंने 1 अगस्त 2018 को बर्मिंघम में 149 रन बनाए थे।