Jan 02, 2024 Alok Srivastava

(Source: Twitter/Social Media)

रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष-10 में से 8 स्पिनर

भारत के प्रमुख प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का नया सीजन 5 जनवरी से शुरू होना है। रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज राजिंदर गोयल (स्पिनर) हैं। उन्होंने अपने 17 सीजन में 637 विकेट लिए हैं। 

घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु/मद्रास का प्रतिनिधित्व करने वाले एस वेंकटराघवन ने अपने रणजी ट्रॉफी करियर में 531 विकेट लिए थे।

घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व स्पिनर सुनील जोशी ने अपने रणजी ट्रॉफी करियर में 479 विकेट लिए थे।

घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक/पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व करने वाले तेज गेंदबाज विनय कुमार ने अपने रणजी ट्रॉफी करियर में 442 विकेट लिए थे।

घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश/बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले स्पिनर नरेंद्र हिरवानी ने अपने रणजी ट्रॉफी करियर में 441 विकेट लिए थे।

भारत के महान स्पिनर्स में से एक बीएस चंद्रशेखर घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की ओर से खेलते थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी करियर में 437 विकेट लिए थे।

घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु/मद्रास का प्रतिनिधित्व करने वाले स्पिनर वमन कुमार ने अपने रणजी ट्रॉफी करियर में 418 विकेट लिए थे।

घरेलू क्रिकेट में राजस्थान/पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व करने वाले मीडियम पेसर पंकज सिंह ने अपने रणजी ट्रॉफी करियर में 409 विकेट लिए थे।

घरेलू क्रिकेट में बॉम्बे, मुंबई, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, असम, विदर्भ का प्रतिनिधित्व कर चुके स्पिनर साईराज वसंत बहुतुले ने अपने रणजी ट्रॉफी करियर में 405 विकेट लिए थे।

दिग्गज स्पिनर्स में से एक बिशन सिंह बेदी ने घरेलू क्रिकेट में नॉदर्न पंजाब और दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अपने रणजी ट्रॉफी करियर में 403 विकेट लिए थे।