Jan 07, 2024 kapiltiwari

(Source: PTI/ANI)

अयोध्या राम मंदिर: इन खिलाड़ियों को भी मिला प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचने का न्योता

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। देशभर से बड़ी-बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं।

कई क्रिकेटरों को भी इस कार्यक्रम का न्यौता मिला है। इनमें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

अगर सचिन और विराट इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा जब दोनों भारतीय क्रिकेटर एकसाथ धार्मिक कार्यक्रम में मौजूद होंगे।

सचिन-विराट के अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण भेजा गया है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वेंकटेश प्रसाद को भी इस कार्यक्रम में जाने का न्योता मिला है। प्रसाद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में क्रिकेट के अलावा बॉलीवुड, राजनीति और उद्योगपतियों की श्रेणी में बड़ी-बड़ी हस्तियों को न्योता भेजा गया है।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा 8000 गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर ना सिर्फ अयोध्या में बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं।