प्रज्ञानानंदा का एयरपोर्ट पर हुआ जबदस्त स्वगत, इनामों की हुई बरसात

Aug 30, 2023 riyakasana

Source: PTI/ANI

चेस खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंदा बुधवार को भारत लौटे तो चेन्नई एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ।

प्रज्ञानानंदा का स्वागत करने बड़ी तादाद में फैंस और मीडिया वाले एयरपोर्ट पहुंचे।

प्रज्ञानानंदा के गले में मालाएं डाली गईं और उन्हें  मिठाई भी खिलाई गई।

 फैंस ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता, शॉल और फूलों का मुकुट प्रदान किया ।

उन्होंने अपने वाहन के दोनों तरफ खड़े मीडिया से कहा ,‘‘मैं इस स्वागत से अभिभूत हूं ।’

प्रज्ञानानंदा को आनंद महिंद्रा ने गाड़ी और तमिलनाडु के सीएम ने 30 लाख रुपए दिए हैं।