Feb 25, 2024

टेस्ट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Sanjay Savern

वीरेंद्र सहवाग

सहवाग ने 79 पारियों में टेस्ट में 4000 रन पूरे किए थे।

Source: ap-photo

सुनील गावस्कर

गावस्कर ने 81 पारियों में यह कमाल किया था।

Source: ap-photo

चेतेश्वर पुजारा

पुजारा और द्रविड़ ने 84 पारियों में 4000 टेस्ट रन बनाए थे।

Source: ap-photo

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने 4000 टेस्ट रन 86 पारियों में बनाए थे।

Source: ap-photo

मोहम्मद अजरुद्दीन

मो. अजरुद्दीन ने 88 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी।

Source: ap-photo

विराट कोहली

कोहली ने टेस्ट में अपने 4000 रन 89 पारियों में पूरे किए थे।

Source: ap-photo

गौतम गंभीर

गंभीर ने टेस्ट में 4000 रन पूरे करने के लिए 96 पारियां ली थी।

Source: ap-photo

रोहित शर्मा

रोहित ने टेस्ट में 4000 रन पूरे कर लिए और उन्होंने यह कमाल 100 पारियों में की।

Source: ap-photo

कश्मीर में क्रिकेट के बाद सचिन तेंदुलकर ने लिए बर्फबारी के मजे