Apr 05, 2024

टीम इंडिया से भी आगे निकली पंजाब किंग्स

Riya Kasana

पंजाब किंग्स की टीम ने गुरुवार को GT के खिलाफ 200 रन का स्कोर चेज किया।

Source: BCCI

वह टी20 मैचों में सबसे ज्यादा बार 200 रन का स्कोर चेज करने वाली टीम बन गई है।

Source: BCCI

पंजाब किंग्स अब तक छह बार टी20 फॉर्मेट में 200 से ज्यादा का स्कोर चेज कर चुकी है।

Source: BCCI

पंजाब किंग्स इस मामले में टीम इंडिया से भी आगे निकल गई है।

Source: other

टीम इंडिया ने टी20 मैचों में 5 बार 200+ का स्कोर चेज किया है।

Source: BCCI

आईपीएल की मुंबई इंडियंस भी 5 बार ऐसा कर चुकी है।

Source: BCCI

ऑस्ट्रेलिया ने भी पांच बार टी20 में यह कारनामा किया है।

Source: Cricket australia/twitter

पाकिस्तान सुपर लीग की क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने भी पांच बार 200+ स्कोर चेज किया है।

Source: QUETTA GLADIATORS/TWITTER

भारत को ‘वर्ल्ड कप’ दिलाने को तैयार है यह सुंदरी, तस्वीरों से नहीं हटेगी नजर