कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाले खिलाड़ी

Source:@pvsindhu1/Insta

पीवी सिंधु

पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला बैडमिंटन के सिंगल फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

Source:@pvsindhu1/Insta

बजरंग पुनिया

इस लिस्ट में पहलवान बजरंग पुनिया का नाम भी शामिल है। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में 65 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

Source:@bajrangpunia60/Insta

लक्ष्य सेन

लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुष एकल के बैडमिंटन फाइनल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Source:@senlakshya/Insta

साक्षी मलिक

साक्षी मलिक ने महिलाओं के 62 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Source:@sakshimalik_official/Insta

दीपक पूनिया 

पहलवान दीपक पूनिया ने पुरुषों के 86 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Source:@deepakpunia86/Insta

रवि कुमार दहिया

रवि कुमार दहिया ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

Source:@ravi_kumar_60/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

BCG 2022: देश के लिए सोना जीतकर भारत की इन बेटियों ने रचा इतिहास