Jun 19, 2024

ये हैं दो देशों के लिए शतक लगाने वाले बल्लेबाज

आलोक श्रीवास्तव

केपलर वेसल्स

केपलर वेसल्स 2 अलग-अलग देशों के लिए वनडे मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने 1983 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया और 1985 तक खेले। इस दौरान उन्होंने 5 शतक बनाए।

Source: express-archives

केपलर वेसल्स

1991 में वह अपने जन्म के देश दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल हो गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ​दक्षिण अफ्रीका की वापसी के समय वह ही टीम के कप्तान थे। उन्होंने SA के लिए 2 वनडे और 2 टेस्ट शतक बनाए।

Source: express-archives

एड जॉयस

आयरलैंड के डबलिन में जन्में एड जॉयस ने 2006 में इंग्लैंड के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 17 वनडे मैच खेले और एक शतक के साथ 471 रन बनाए।

Source: express-photo

एड जॉयस

जॉयस ने 2011 में आयरलैंड के लिए डेब्यू किया। जॉयस ने आयरलैंड की ओर से 61 वनडे मैच खेले और 5 शतकों के साथ 2151 रन बनाए। उन्होंने आयरलैंड के लिए 16 टी20 मैच भी खेले।

Source: express-archives

इयोन मॉर्गन

शतकवीर बल्लेबाजों की इस सूची में इयोन मॉर्गन का नाम भी है। डबलिन में जन्में मॉर्गन ने 2006 में आयरलैंड के लिए अपना पहला वनडे खेला। उन्होंने आयरलैंड के लिए 23 वनडे खेले और 1 शतक लगाया।

Source: ani

इयोन मॉर्गन

मॉर्गन ने 2009 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया। मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए 16 टेस्ट, 225 वनडे और 115 टी20 मैच खेले। इसमें 2 टेस्ट और 12 वनडे शतक बनाए। मॉर्गन ने इंग्लैंड को पहली बार वनडे चैंपियन बनाया।

Source: ani

मार्क चैपमैन

मार्क चैपमैन 2014 से 2016 तक अपने जन्म के देश हॉन्गकॉन्ग का प्रतिनिधित्व किया और 2 वनडे और 19 T20I मैच खेले। उन्होंने हॉन्गकॉन्ग के लिए 1 वनडे शतक लगाया।

Source: ani

मार्क चैपमैन

मार्क चैपमैन ने 2018 में न्यूजीलैंड के लिए अपना पहला मैच खेला। मार्क चैपमैन ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए एक वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं।

Source: ani

गैरी बैलेंस

गैरी बैलेंस ने 2013 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया और 4 टेस्ट शतक लगाए। 2023 में गैरी बैलेंस ने जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट डेब्यू के मौके पर शतक लगाया और क्रिकेटरों की इस विशिष्ट सूची में शामिल हो गए।

Source: twitter

जो बर्न्स

जो बर्न्स ने 2014 से 2020 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट, 6 वनडे खेले। उन्होंने 4 टेस्ट शतक लगाए। 2024 में उन्होंने इटली की ओर से खेलते हुए रोमानिया के खिलाफ अपना पहला T20 इंटरनेशनल शतक बनाया।

Source: twitter

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर