खेलते खेलते जान गंवाने वाले क्रिकेटर

अब्दुल अजीज

साल 1959 में पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल अजीज कराची-क्वेटा के बीच मैच के दौरान छाती पर गेंद लगने के बाद गिर पड़े। जांच से पता चला कि गेंद सीधे उनके दिल पर लगी थी, जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई।

मार्टिन जॉन बेडकोबर

क्वींसलैंड प्रांत के ब्रिस्बेन में 13 दिसंबर 1975 को जेफ थॉमसन के फ्लैटमेट मार्टिन बेडकोबर की क्रिकेट मैच के दौरान गेंद दिल पर लगने से मृत्यु हो गई।

इयान फोली

इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर इयान फोली 1993 में एक घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे थे। उनकी आंख के नीचे गेंद लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उपचार के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।

रमन लाम्बा

रमन लाम्बा 1998 में बांग्लादेश में ढाका प्रीमियर लीग में खेल रहे थे। वह फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर बिना हेलमेट और गार्ड लगाए फील्डिंग कर रहे थे। बल्लेबाज का शॉट उनके सिर पर लगा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दिल्ली से डॉक्टर पहुंचे, लेकिन वह कोमा में जा चुके थे। 23 फरवरी 1998 को उनका निधन हो गया।

वसीम राजा

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा के भाई वसीम राजा ने 1973 में 20 साल की उम्र में डेब्यू किया था। साल 2006 में इंग्लैंड एक मैच खेलते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा और 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

जॉन रैन्डल

साउथ अफ्रीका के 32 वर्षीय जॉन रैन्डल ने एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान शॉर्ट पिच गेंद को पुल करना चाहा, लेकिन टाइमिंग मिस हो गई और गेंद उनके सिर पर लगी। जॉन रैन्डल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

फिलिप ह्यूज

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच मैच के दौरान फिलिप ह्यूज को गेंद लग गई। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन गर्दन पर लगी और वह बेहोश हो गए। वह 3 दिन तक अस्पताल में कोमा में रहे और 27 नवंबर 2014 को उनका निधन हो गया।

रेमंड वान शूर

नामीबिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज रेमंड वान शूर की एक मैच के दौरान स्ट्रोक पड़ने के 5 दिन बाद 20 नवंबर 2015 को 25 साल की उम्र में मृत्यु हो गई।