पुरुष टेबल टेनिस टीम पेरिस ओलंपिक में टीम इवेंट में हिस्सा लेंगे।
इसमें हरमीत देसाई , अचंत शरत कमल और मानव ठक्कर प्रतिनिधित्व करेंगे।
पुरुष सिंगल्स में दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वहीं पुरुष सिंगल्स में दूसरा नाम हरमीत देसाई का है।
महिला टीम भी पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगी।
इस टीम में मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामत को चुना गया है।
महिला सिंगल्स वर्ग में देश की नंबर वन खिलाड़ी मनिका बत्रा हिस्सा लेंगी।
वहीं सिंग्लस में दूसरी जगह श्रीजा अकुला को मिली है।