Feb 26, 2024

भारत के 3 बैडमिंटन खिलाड़ी 1 ही टूर्नामेंट में बने वर्ल्ड चैंपियन

Riya Kasana

भारत के सुहास यथिराज, प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

Source: instagram

सुहास एलवाई

सुहास यथिराज ने पुरुष एकल एसएल 4 में पहली बार गोल्ड मेडल जीता।

Source: instagram

सुहास एलवाई

पैरालंपिक रजत पदक विजेता ने इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 21-18 21-18 से हराया।

Source: instagram

प्रमोद भगत

प्रमोद भगत ने एसएल 3 (शरीर के निचले अंगों में अधिक समस्या) कैटगरी में लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीता।

Source: instagram

प्रमोद भगत

इससे पहले भगत ने 2015 में स्टोक मैंडविले और 2019 में बासेल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीता था।

Source: instagram

प्रमोद भगत

भगत ने एसएल 3 फाइनल में इंग्लैंड के डेनियल बेथेल को 14-21 21-15 21-14 से हराया।

Source: instagram

कृष्णा नागर

कृष्णा नागर ने एसएच6 (कम लंबाई) श्रेणी में गोल्ड मेडल जीता।

Source: instagram

कृष्णा नागर

पुरुष सिंगल्स फाइनल में चीन के लिन नेली पर 22-20 22-20 से मात दी।

Source: instagram

इन तीन पदक से भारत के नाम विश्व चैंपियनशिप 2024 में कुल 14 पदक हो गए जिसमें विभिन्न वर्ग में छह स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं।

Source: instagram

IPL में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन देने वाली टीमें