OTD: कुलदीप यादव ने T20I डेब्यू में इस खतरनाक बल्लेबाज को बनाया था अपना पहला शिकार

Jul 09, 2023kapiltiwari

Source: ANI

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने 9 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20आई डेब्यू किया था।

Source: ANI

कुलदीप ने टी20 डेब्यू में क्रिस गेल को अपना पहला शिकार बनाया था। गेल इस मैच में 18 रन बनाकर आउट हो गए थे।

Source: ANI

कुलदीप के टी20 डेब्यू में भारत उस मैच में वेस्टइंडीज के हाथों 9 मैच से हार गया था। एविन लुईस ने नाबाद 125 रन की पारी खेली थी।

Source: ANI

कुलदीप यादव अपने टी20 करियर में अभी तक 24 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 46 विकेट लिए हैं।

Source: ANI

कुलदीप को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में चुना गया है।

Source: ANI

कुलदीप ने रेड बॉल क्रिकेट में 8 मैच खेले हैं, जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 34 विकेट लिए हैं।

Source: ANI

कुलदीप यादव ने 81 वनडे भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 134 विकेट दर्ज हैं।

Source: ANI