रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में करियर का 100वां मुकाबला खेलने उतरेंगे।
इसके साथ ही अश्विन सबसे अधिक उम्र में 100वां टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन 37 साल 172 दिन की उम्र में करियर का 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे।
तब से अब तक अश्विन ने 99 टेस्ट मैचों में 23.91 की औसत से 507 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही उन्होंने बल्ले से 5 शतक के साथ 3309 रन बनाए हैं।
अश्विन से पहले सौरव गांगुली ने 35 साल 171 दिन की उम्र में 100वां टेस्ट खेला था। गांगुली ने यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने 35 साल और 99 दिन की उम्र में करियर का 100वां टेस्ट खेला था।
पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने 35 साल और 62 दिन की उम्र में 100वां टेस्ट मैच खेला था।
अभी भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे पुजारा ने जब 100वां टेस्ट खेला तो उनकी उम्र 35 साल 23 दिन थी।
सचिन, लक्ष्मण, हरभजन, कोहली, सहवाग, द्रविड़, ईशांत शर्मा, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव ने 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं।
भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं।