Aug 19, 2023 kapiltiwari
Photo Source: ANI
वनडे वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण का आगाज 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में होगा। टूर्नामेंट में 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी।
विश्व कप के आगाज से पहले हम कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बता रहे हैं, जिनका टूटना बेहद मुश्किल है।
कुमार संगकारा के नाम विश्व कप में लगातार 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। संगकारा ने 2015 में बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक जड़े थे।
Photo Source: ICC
हर्षल गिब्स ने 2007 वर्ल्ड कप में 1 ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड कायम किया था। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।
श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 2007 के ही विश्व कप में लगातार 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा किया था।
विश्व कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम है। उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237* रन की पारी खेली थी।
वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम है। उन्होंने 2019 विश्व कप में 10 मैच में 27 विकेट लिए थे।
विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया के नाम लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। 1999 से 2011 के बीच ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 27 मैच जीते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें