Aug 28, 2023 Vivek Yadav

Source:Neeraj Chopra/FB

खुद को फिट रखने के लिए ये डाइट फॉलो करते हैं Neeraj Chopra

Source:@neeraj____chopra/Insta

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में 88.17 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। निरज चोपड़ा की इस कामयाबी के पीछे उनकी डाइट, सख्त ट्रेनिंग और एक्सरसाइज है।

Source:@neeraj____chopra/Insta

दिन की शुरुआत: नीरज चोपड़ा नारियल पानी या फिर जूस के सेवन से दिन की शुरुआत करते हैं। फल, माइक्रोन्यूट्रीएंट्स और प्रोटीन आदि लेना पसंद करते हैं।

Source:@neeraj____chopra/Insta

कैलोरी: नीरज चोपड़ा ने कोच की सलाह के बाद नॉनवेज खाना शुरू किया था। वो रोज दिन में 4-5 हजार कैलोरी लेते हैं।

Source:@neeraj____chopra/Insta

ये है ज्यादा पसंद: कभी-कभी चिकन, अंडे या फिश लेते हैं लेकिन अधिकतर टोफू या पनीर खाना पसंद करते हैं।

Source:@neeraj____chopra/Insta

कम खाते हैं नॉनवेज: नीरज चोपड़ा नॉनवेज काफी कम खाते हैं। उनके पसंदीदा आहार सलाद, चावल, रोटी, टोफू और पनीर हैं।

Source:@neeraj____chopra/Insta

दिन में वो 1-2 चम्मच व्हे प्रोटीन, विटामिन डी, विटामिन सी और फिश ऑयल सप्लीमेंट लेते हैं।

Source:@neeraj____chopra/Insta

एक्सरसाइज: नीरज चोपड़ा 6-7 घंटे एक्सरसाइज करते हैं। एंड्यूरेंस और स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए वो स्टेडियम और जिम में ट्रेनिंग करते हैं।