क्या 'घर वापसी' पर 90 मीटर की दीवार पार करेंगे नीरज चोपड़ा?

भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की घर वापसी होने वाली है।

साल 2021 में ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद पहली बार नीरज भारत में किसी प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे।

नीरज चोपड़ा ने इस साल फेडरेशन कप के लिए अपना नाम दिया है।

यह टूर्नामेंट 12 से 15 मई को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगा।

नीरज चोपड़ा फिलहाल ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हैं।

बीते कई साल से उनकी नजर 90 मीटर के मार्क को हासिल करने पर है।

नीरज का भारत में बेस्ट प्रदर्शन साल 2021 में ही आया था जब उन्होंने पटियाला में हुए इंडियन ग्रां प्री में 88.07 मीटर का थ्रो फेंका था।

अब अपनी वापसी पर नीरज की कोशिश होगी कि वह फैंस का 90 मीटर के थ्रो का इंतजार भी खत्म करें।